देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी खड़गपुर के हॉस्टल में शुक्रवार को एक छात्र का शव मिला। पुलिस के मुताबिक छात्र के शव से दुर्गंध आ रही थी। दूसरे कमरे में रहने वाले छात्रों को जब इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। संस्थान के लाला लाजपत राय हॉस्टल में रहने वाला 23 वर्षीय छात्र फैजान अहमद मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था और असम के तिनसुकिया का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, “प्रतिष्ठित आईआईटी खड़गपुर में पढ़ रहे तिनसुकिया के एक होनहार युवा छात्र फैजान अहमद की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से गहरा दुख हुआ। उसके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”