मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने रविवार को आईआईटी बॉम्बे (IIT-Bombay) के एक 19 वर्षीय छात्र को साथी छात्र दर्शन सोलंकी की कथित आत्महत्या के मामले में उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसआईटी को सोलंकी के छात्रावास के कमरे से एक कथित सुसाइड नोट मिला था जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा था, ‘अरमान तुमने मुझे मार डाला।’

दर्शन सोलंकी और अमन खत्री की लड़ाई की वजह क्या थी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने अमन खत्री का बयान दर्ज किया था, लेकिन वह उस कारण के बारे में नहीं बता रहा है, जिसके कारण उनके बीच विवाद हुआ। इसलिए हमने उसे गिरफ्तार किया ताकि हम उससे पूछताछ कर सकें और उन घटनाओं का सटीक क्रम प्राप्त कर सकें। जिनके कारण खत्री और सोलंकी की लड़ाई हुई और बात आत्महत्या तक पहुंच गई।” अपनी जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अरमान खत्री ने कथित रूप से सांप्रदायिक टिप्पणी करने के लिए सोलंकी को धमकी दी थी। सोलंकी हॉस्टल के उसी तल (Floor) पर रहता था।

शुरुआती जांच में पुलिस को मिला सांप्रदायिक टिप्पणी का एंगल

जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमारे द्वारा रिकॉर्ड किए गए अन्य छात्रों के बयानों के आधार पर यह पता चला है कि आत्महत्या से लगभग पांच दिन पहले दर्शन सोलंकी ने एक सांप्रदायिक टिप्पणी की थी। इसने अमन खत्री को नाराज कर दिया था। खत्री ने उसे कटर दिखाकर धमकी दी थी कि वह उसे नहीं बख्शेगा। तब से सोलंकी डर गए थे और उन्होंने कई मौकों पर खत्री से माफी भी मांगी थी और दोनों गले भी मिले थे। हालांकि, ऐसा लगता है कि वह डरा हुआ था। आत्महत्या करने से एक दिन पहले उसे बुखार भी हो गया था।”

कथित आत्महत्या में जातिगत भेदभाव की कोई भूमिका नहीं

एक अधिकारी ने कहा, अभी तक उन्हें सोलंकी की कथित आत्महत्या में जातिगत भेदभाव की कोई भूमिका नहीं मिली है। अधिकारी ने छात्रों में से एक के बयान के हवाले से बताया कि दर्शन सोलंकी अहमदाबाद वापस घर जाना चाहता था, लेकिन उसे डर था कि खत्री वहां भी नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि उसका विस्तारित परिवार भी अहमदाबाद शहर में रहता है। पुलिस को संदेह है कि सोलंकी ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे डर था कि खत्री नुकसान पहुंचा सकता है।

Mumbai: NGT के ऑर्डर के बाद Madh-Marve के फ़िलम Studios पर BMC Bulldozer Action | Video

सोलंकी के परिवार के कहने पर जातिगत भेदभाव की प्राथमिकी

शुरुआत में पवई पुलिस ने दर्शन सोलंकी की आत्महत्या से मौत के तुरंत बाद इस मामले में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की थी। सोलंकी के परिवार के सदस्यों ने जोर देकर कहा कि उनके बेटे ने संस्थान में जातिगत भेदभाव का सामना करने के कारण आत्महत्या कर ली थी। परिवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई थी। इसके बाद आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सुसाइड नोट के लिखावट की जांच के बाद खत्री की गिरफ्तारी

मामले को एसआईटी को स्थानांतरित किए जाने के बाद जांच के दौरान 3 मार्च को दर्शन सोलंकी के छात्रावास के कमरे में एक कथित सुसाइड नोट मिला। एक सूत्र ने कहा कि लिखावट विश्लेषण के बाद पुष्टि हुई कि कथित सुसाइड नोट सोलंकी द्वारा लिखा गया था। इसके के बाद पुलिस ने अमन खत्री को गिरफ्तार करने का फैसला किया।