बिहार के नालंदा जिले के एक पत्रकार ने JDU पार्षद हीरा बिंद सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। लहेरी थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि दैनिक जागरण संवाददाता राजेश कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
राजेश ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि चार अज्ञात लोगों ने गुरुवार (19 मई) सुबह उनके दफ्तर पहुंचकर अखबार में छपी एक खबर को लेकर बदतमीजी की। साथ ही यह धमकी भी दी कि सीवान में पत्रकार की हत्या से सबक नहीं लिया तो मार दिए जाओगे। अपनी खैर चाहते हो तो एमएलसी हीरा बिंद से माफी मांगों और उक्त खबर का खंडन करो। गौरतलब है कि अखबार में ‘वोटरों को धमकाने वाला गिरफ्तार’ हेडिंग के साथ एक खबर छपी थी जिस पर पार्षद को आपत्ति थी।
बता दें कि शुक्रवार को सीवान में वरिष्ठ पत्रकार राजदेव नंदन की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। विपक्षी दलों द्वारा इस मामले में प्रदेश की महागठबंधन सरकार में शामिल राजद के बाहुबली नेता मो0 शहाबुद्दीन की संलिप्तता होने का आरोप लगाया जा रहा है।