तमिलनाडु के समुद्री तट से लगभग 486 नॉटिकल मील दूर बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के चलते समुद्री तूफान उठा है। सोमवार को इस तूफान के आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से टकराने की आशंका है। पे-ती (फेथई) नाम के इस तूफान का असर आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के साथ-साथ ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मछलीपटनम-काकीनाड़ा के बीच में टकराएगा तूफान

साइक्लोन चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन के मुताबिक फेथई के उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 17 दिसंबर को आंध्रप्रदेश के मछलीपटनम और काकीनाड़ा के बीच तट को पार करने की संभावना है। इस दौरान 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसके साथ ही भारी बारिश भी होगी जिससे स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। तीन राज्यों में शनिवार से ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है। रविवार को भी ठंडी हवाओं का दौर जारी है।

ठंडी हवाओं से बढ़ेगी कंपकंपी

छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहने के चलते धूप नहीं दिखने की आशंका है। इससे न्यूनतम तापमान में कमी की संभावना है। बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं। अधिकतम तापमान पर ज्यादा असर नहीं होगा लेकिन हवाएं चलने से ठंड बढ़ जाएगी। उल्लेखनीय है कि इन समुद्री इलाकों में अक्सर तूफानों के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। स्थानीय प्रशासन ने प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारियां कर रखी हैं।