गोवा की विधानसभा में एक निर्दलीय विधायक ने उन सरकारी अधिकारियों ने हाथ काट देने को कहा जो रंगे हाथ घूस लेते पकड़े गए हैं। जिस विधायक ने यह बात कही उनका नाम नरेश सवल है। वह गोवा के Bicholim से विधायक हैं। नरेश सवल ने विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परेशकर से यह बात कही। नरेश ने बीजेपी पर गोवा राज्य से भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर सीरियस ना होने का भी आरोप लगाया। नरेश ने कहा, ‘अगर सरकार सच में भष्ट्राचार को खत्म करने के पक्ष में है तो उसे उन सभी सरकारी अधिकारों के हाथ काट देने चाहिए जो घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जा चुके हैं।’

वहीं नरेश की बात सुनने के बाद लक्ष्मीकांत ने उनके द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को नकार दिया गया। उन्होंने इस बात को भी नकार दिया कि राज्य में बीजेपी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार के मामले बढ़ें हैं। उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में अगर किसी शख्स पर कोई अपराध या धोखे का मामला सिद्ध भी हो जाता है तो भी उसे एकदम से सजा नहीं दे दी जाती।’

46 में से 39 केस बीजेपी सरकार में: लक्ष्मीकांत ने राज्य में भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज हुए मुकदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पिछले 12 सालों में कुल 46 मामले सामने आए जिसमें सरकारी अधिकारी के घूस लेने की बात कही गई थी। लक्ष्मीकांत ने बताया कि उनमें से 1 के खिलाफ चार्जशीट तैयार हुई है और दूसरे को दोषी करार दिया जा चुका है। इन 46 केसों में से 39 बीजेपी सरकार के आने के बाद किए गए वहीं, बाकी 2005-2012 के बीच के हैं।