जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में 27 फरवरी को एमआई17 हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले शहीद स्क्वॉड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा चंडीगढ़ उमड़ पड़ा। इस दौरान उनकी पत्नी स्क्वॉड्रन लीडर आरती वशिष्ठ ने फुल ड्रेन में अपने पति को अंतिम सलामी दी। बता दें कि शहीद सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर 28 फरवरी को विशेष विमान से चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन लाया गया था। उनकी अंतिम यात्रा सेक्टर-44 स्थित उनके घर से निकाली गई।
केरल बाढ़ के दौरान बने थे हीरो : बता दें कि अगस्त 2018 के दौरान केरल में भीषण बाढ़ आई थी। उस दौरान स्क्वॉड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ ने अपनी जान पर खेलकर काफी लोगों को बचाया था, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया था। वहीं, सिद्धार्थ की पत्नी आरती भी स्क्वॉड्रन लीडर हैं। अपने पति को अंतिम विदाई देने के लिए वे फुल ड्रेस में पहुंचीं और सिद्धार्थ सलामी दी। पति को श्रद्धांजलि देने के बाद वे फूट-फूटकर रोने लगीं। इस दौरान भारतीय वायुसेना के सैनिकों ने सिद्धार्थ को सलामी दी। वहीं, पिता ने मुखाग्नि देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन और हरियाणा के मंत्री नायब सैनी भी मौजूद थे।
2010 में वायुसेना में हुए थे शामिल : शहीद स्क्वॉड्रन लीडर सिद्धार्थ साल 2010 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। वशिष्ठ और उनके परिवार की पिछली तीन पीढ़ियां सेना का हिस्सा रही हैं। गौरतलब है कि 27 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के बडगाम जिले में तकनीकी कारणों से वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें एयरफोर्स के 6 जवान शहीद हो गए थे। इस हादसे में एक नागरिक की भी मौत हुई थी।