एक 23 साल के लड़के को स्थानीय कोर्ट ने 2014 में उसकी गर्लफ्रेंड के माता-पिता को मारने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई है। पीड़ित पक्ष के वकील के मुताबिक 3 अगस्त 2014 को मंजलपुर इलाके की तिरुपति सोसायटी के एक बंगले में श्रीहरि (63) और स्नेहा (60) की उनकी 16 साल की गोद ली हुई बेटी के 21 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक लड़की और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने पहले दोनों को नशीला खाना खिलाया और फिर बेहोश हो जाने पर तकिए की मदद से दोनों की हत्या कर दी।
Read Also: कश्मीर:गर्लफ्रेंड की जलन की वजह से मारा गया बुरहान वानी, ईद पर आया था मिलने
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ौसियों ने पुलिस को घर के कई दिनों से बंद होने और उससे दुर्गंध आने की बात कही। पुलिस के दरवाजा तोड़ने पर उन्हें लड़की के माता पिता की लाशें बरामद हुईं। बता दें कि निःसंतान दंपति ने लड़की को 1 साल की उम्र में गोद लिया था।
