भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित किए गए सुगम्य भारत अभियान जागरूकता कार्यशाला में लगाए गए बैनर पर दिव्यांग की जगह विकलांग शब्द लिखा गया। बिड़ला सभागार में हुए इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे। बैनर पर लिखा था विकलांग सशक्तिकरण विभाग। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रकार के विकलांग जनों को दिव्यांग के नाम से परिवर्तित करने का आह्वान कर उन्हें मान सम्मान की श्रेणी में लाने की पहल की थी।
पीएम मोदी की इस पहल को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सराहा गया था। तब से विकलांगों को दिव्यांग के नाम से सम्बोधित किया जाने लगा। बता दें कि मोदी के आह्वान पर हाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने अपने विकलांग सशक्तिकरण विभाग का नाम बदलकर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग कर दिया गया है।
मंत्री थावर चंद गहलोत से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही विभाग का नाम बदले जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। हो सकता इस सूचना को पहुंचने में देरी हो गई हो। उन्होंने कहा कि जयपुर का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था, शायद इसी वजह से ये गफलत हुई।