राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा की सीट के उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा को कांग्रेस से पराजय का सामना करना पड़ा। उपचुनाव के नतीजों के मुताबिक अलवर सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार करण सिंह यादव, अजमेर में भी कांग्रेस के रघु शर्मा ने ने जीत दर्ज की, वहीं मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्‍मीदवार विवेक धाकड़ ने भाजपा के शक्ति सिंह को 12,976 मतों से हराया। चूंकि राज्य में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में तीनों सीटों पर मिली हार भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा। अब तक हारने पर सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते थे मगर अब इस बार जीतने के बाद भी पार्टी की मौज लेने से नहीं चूके। ट्विटर यूजर्स ने कांग्रेस नेताओं से पूछा- अब ईवीएम सही चल रहे हैं न ?