बांद्रा पुलिस ने एक कांग्रेस के एक बड़े नेता को पुणे से शुक्रवार (24 जून, 2016) को गिरफ्तार किया। उस पर 23 साल की लिव इन पार्टनर का रेप करने, अप्राकृतिक संबंध बनाने और उसे धमकाने का आरोप लगा है। शिकायत करने वाली महिला बीते एक साल से आरोपी नेता के साथ उसके बैंडस्टैंड स्थित घर पर रह रही थी। मॉरिशस से लौटने के बाद इस हफ्ते की शुरुआत में उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से उसकी मुलाकात एक पार्टी में 2014 में हुई थी। वह उस वक्त अंधेरी ईस्ट की एक होटल में काम करती थी। आरोपी ने कथित तौर पर उसे एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा किया था। अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उनकी अगली मुलाकात साल 2015 के अगस्त में हुई। उस वक्त वो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर के तौर पर काम कर रही थी। आने वाले प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करने के दौरान दोनों नजदीक आए और आरोपी ने इस बात पर जोर दिया कि महिला उसके घर में रहे।
शिकायत के हवाले से पुलिस का कहना है आरोपी ने महिला को अपनी पत्नी के तौर पर पेश किया और अपनी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में शेयर देने का वादा भी किया। आरोप के मुताबिक, 2015 में आरोपी ने अपने घर पर कई बार महिला के साथ बलात्कार किया।
शिकायत करने वाली महिला का आरोप है कि जून में कारोबार के सिलसिले में दोनों मॉरीशस गए थे। वहां भी आरोपी ने महिला को पीटा और उसका रेप किया। पुलिस का कहना है कि महिला अगले दिन बेहोश हालात में दोस्तों को मिली। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को 29 जून तक कस्टडी में रखा गया है।

