उत्तर प्रदेश में एक चैनल की चुनावी बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के ही दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच का टकराव इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की और मारपीट के साथ ही कुर्सियां तक एक दूसरे पर फेंकी जानीं लगीं। इस मारपीट में जहां एक नेता का पैर टूट गया तो वहीं एक नेता को बहस के बाद दिल का दौरा पड़ा गया। जिसमें उनकी मौत हो गई।

कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला प्रदेश के संत कबीर नगर का है जहां एक टीवी चैनल की चुनावी बहस जारी थी। इस डिबेट में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद थे। डिबेट में किसी बात को लेकर सपा के ही दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि जमकर लात-घूंसे चले और कुर्सियां भी फेंकी गईं। इस बीच बीच बचाव के लिए उतरे एक सपा नेता का पैर टूट गया। वहीं इस लड़ाई को देख सपा के वरिष्ट नेता राजेश पांडेय वहां से उठकर चल दिए। माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश पांडेय के वहां से जाने के कुछ ही देर बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिससे उनका निधन हो गया।

क्या कहा पार्टी के नेताओं ने: राजेश पांडेय के पहचान वालों ने बताया कि वो दिल के रोगी थे और वे पेस मेकर पर जीवित थे। घटना पर अफसोस जताते हुए सपा जिलाध्यक्ष गौहरअली ने सफाई दिया और कहा कि उनके मौत का कारण डिबेट में हुआ विवाद नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के मौत का कारण और डिबेट में हुई मार-पीट की वजह का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

किस वजह से हुई बहस: जानकारी के मुताबिक बहस का मुद्दा उन कुछ सीटों को लेकर था जो लोकसभा चुनाव के लिए बसपा के खाते में चली गई हैं। ऐसे में एक गुट समर्थक था तो एक गुट विरोधी। हालांकि बहस की वजह यही थी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।