Bihar News: बिहार में सातवीं की परीक्षा में कश्मीर को अलग देश बताया गया है। बिहार में 7वीं क्लास के छात्रों के लिए तैयार किए गए प्रश्न पत्र में एक ऐसा ही सवाल पूछा गया है। परीक्षा के सवालों में भारत, चीन, इंग्लैंड और नेपाल के साथ-साथ कश्मीर को भी अलग देश माना गया है। बिहार में ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है इसके पहले साल 2017 में भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है।
12 अक्टूबर से बिहार के पहली क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरु हुईं थीं। सोमवार (17 अक्टूबर) को दूसरी पाली में छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा हुई थी। इसी दिन सातवीं क्लास की परीक्षा के प्रश्नपत्र में ये सवाल पूछा गया था। इस सवाल ने बिहार के शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सवाल में कश्मीर को बता दिया अलग देश
सातवीं क्लास के अंग्रेजी के पेपर में एक सवाल में रिक्त स्थानों की पूर्ति करनी थी। इस सवाल को छात्रों को समझाने के लिए पहले प्रश्न का उत्तर भी दिया गया था। प्रश्न पूछा गया था कि नीचे लिखे देशों में रहने वाले लोगों को क्या कहा जाता है? जिसके सामने रिक्त स्थान दिए हुए थे जिनमें उन सवालों के जवाब भरने थे।
1.द पीपल ऑफ चाइना आर कॉल्ड द ………………
2.द पीपल ऑफ नेपाल आर कॉल्ड द ………………
3.द पीपल ऑफ इंग्लैंड आर कॉल्ड द ………………
4.द पीपल ऑफ कश्मीर आर कॉल्ड द ………………
इसके पहले भी हो चुकी है ये गलती
बिहार शिक्षा विभाग की इस बड़ी चूक का ये पहला मामला नहीं है इसके पहले भी साल 2017 में बिहार शिक्षा विभाग से ऐसी गलती हो चुकी थी। यहां बड़ा सवाल ये है कि एक ही गलती बार-बार क्यों दोहराई जा रही है। यह मामला जांच का विषय है कि ये वाकई में कोई गलती है या फिर कोई बड़ी साजिश रची जा रही है। अगर ऐसा है तो इसमें शामिल पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।