छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने नक्सली दंपति समेत तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ने शनिवार (21 मई) को कार्रवाई करते हुए राज्य के बीजापुर जिले में नक्सली दंपति लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वॉड के कमांडर मनोज हपका और उसकी पत्नी टाटी हपका को मार गिराया। वहीं राज्य के कांकेर जिले में कार्रवाई के दौरान एक महिला नक्सली मारी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब कोटेर केरेनार गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां से नक्सली दंपति का शव, दो भरमार बंदूक व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस दल को अन्य नक्सलियों की खोज में रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस शिविर पर गोलीबारी की व हथगोला फेंका है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मिरतुर थाना क्षेत्र के चेरली गांव स्थित पुलिस शिविर में शनिवार को नक्सलियों के एक छोटे दल ने गोलीबारी की और हथगोला फेंका। लेकिन जब पुलिस जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तब नक्सली वहां से भाग गए। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में क्षेत्र के कांकेर जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटेंगा, कुदारवाही और दुवाल गांव के मध्य नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दिया था। बाद में पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई कर एक महिला नक्सली को मार गिराया। पुलिस ने घटनास्थल से नक्सली का शव, दो हथियार, गोलियां, प्रेशर कुकर में बना हुआ बारूदी सुरंग और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस दल नक्सलियों की खोज में है।