चंडीगढ़ में नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाव 18 जनवरी को होंगे। इसकी घोषणा बुधवार को डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने एक नोटिस के जरिए की। चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मेयर चुनाव सेक्टर 17 स्थित एमसी बिल्डिंग में सुबह के 11 बजे होंगे। इस चुनाव में भी मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच रहने की उम्मीद है।
इस साल रिजर्व है मेयर पद
चंडीगढ़ मेयर पद इस साल अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। आम आदमी पार्टी के पास चंडीगढ़ में चार पार्षद एसी कैटेगरी से हैं जबकि कांग्रेस के दलित पार्षदों की संख्या दो है। अनुसूचित जाति के सबसे कम पार्षद बीजेपी से हैं। चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के पास अनुसूचित जाति से सिर्फ एक पार्षद है।
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में हर साल मेयर पद का चुनाव होता है। इस साल क्योंकि मेयर पद सीट एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है तो सबकी नजरें अनुसूचित जाति से आने वाले पार्षदों पर हैं। आम आदमी पार्टी में जो पार्षद एसी कैटेगरी के लिए रिजर्व सीटों से जीते हैं- उनमें कुलदीप सिंह टिटा, नेहा, पूनम और लखबीर सिंह है। लखबीर सिंह पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हो गए थे।
बात अगर कांग्रेस पार्टी की करें तो यहां जसबीर सिंह बंटी कांग्रेस पार्टी के चेहरा हो सकते हैं जबकि मनोज सोनकर एससी कैटेगरी से संबंध रखने वाले बीजेपी के एकमात्र पार्षद हैं। आपको बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम के 35 पार्षदों में से बीजेपी के 14 हैं जबकि आम आदमी पार्टी के पास 13 हैं। कांग्रेस पार्टी के पार्षदों की संख्या 7 है जबकि शिरोमणि अकाली दल के पास एक पार्षद है। मेयर चुनाव में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी वोट करती हैं। वह बीजेपी से संबंध रखती हैं।