Chandigarh Blast Sector 26: चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के नाइट क्लब पर हुए हमले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। ऐसी खबर है कि इस हमले के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट भी काफी वायरल चल रही है। उस पोस्ट में कहा गया है कि लॉरेंस गैंग ने बादशाह से रंगादारी मांगी थी, लेकिन ना फोन उठाया गया और ना ही कोई रंगदारी मिली। इस वजह से डराने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गया।

चंडीगढ़ ब्लास्ट के मकसद पर है विवाद

बड़ी बात यह है कि एक लो इंटेनसिटी ब्लास्ट किया गया था, हमला भी उस समय हुआ जब नाइट क्लब बंद था। ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ डराने के मकसद से ही उस हमले को अंजाम दिया गया। चंडीगढ़ पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अज्ञात बाइक सवाल आरोपियों ने विस्फोटक दो नाइट क्लब पर फेंके थे, उस वजह से शीशे टूट गए थे।

हनी सिंह-बादशाह की 15 साल पुरानी दुश्मनी खत्म

सिद्धू मूसेवाला को भी मारा गया था

उन ब्लास्ट की इंटेनसिटी इतनी कम रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन जिस मकसद से इन हमलों को अंजाम दिया गया, उस वजह से चिंता बढ़ गई है। इसके ऊपर सिद्धू मूसेवाला को भी ऐसे ही मार गया था, पहले धमकी, फिर गोलीबारी। अब रैपर बादशाह को भी धमकी मिलने का काम हो गया है। इससे पहले भी वे विवादों में रहे हैं, ऐसे में पुलिस कोई लापरवाही नहीं चाहती है।

जब क्लब में हमला हुआ, कैसी स्थिति थी?

वैसे डे’ओरा एलेहाउस एंड किचन रेस्टोरेंट के कर्मचारी पूरन ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हम जोरदार धमाका सुनकर बाहर आए। दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे, जिसके बाद हमने पुलिस में शिकायत की। जब धमाका हुआ, तब रेस्टोरेंट के अंदर 7-8 कर्मचारी थे। कोई घायल नहीं हुआ। सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। घटना सुबह करीब 3:15 बजे हुई , जब रेस्टोरेंट बंद था।

पुलिस को अब तक क्या पता चला?

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ व्यक्तिगत समस्या है। हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां पर शीशे टूटे हुए हैं। फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते। अब इस मामले में जांच कहां तक पहुंच गई है, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें