सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एक जुलाई को 1,500 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के साथ पेड़ लगाएगा। हरित पहल के तहत सरकार यह कदम उठा रही है। सरकार ने पांच लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का एक फीसद हिस्सा यानी 5,000 करोड़ रुपए पौधरोपण के लिए निर्धारित किया है और यह पहल उसी का हिस्सा है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों को बचाने और पौधे लगाने का प्रयास है। हमें सड़कों के निर्माण के लिए पेड़ काटने होते हैं लेकिन यह हमारा प्रयास होगा कि पेड़ों को नहीं काटना पड़े, हम पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही हम एक जुलाई को 1,500 किलोमीटर सड़कों के आसपास पेड़ लगाएंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पहल के तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय परिसर में जहां स्वचालित पार्किंग प्लाजा बनाया जा रहा है, वहां से चार पेड़ों को राजमार्ग के आसपास स्थानांतरित किया जाएगा। सरकार करीब नौ करोड़ रुपए की लागत से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय परिसर में बहु-स्तरीय कार पार्किंग सुविधा तैयार कर रही है। मंत्री ने कहा कि पेड़ों को दूसरी जगह लगाने का काम बड़े पैमाने पर जल्दी ही शुरू हो सकता है। इससे राजमार्ग निर्माण व अन्य निर्माण गतिविधियों के दौरान करोड़ों पेड़ों को बचाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि मलेशियाई और अमेरिकी परामर्शदाताओं सहित 100 एजंसियों के साथ इस विषय पर पहले ही व्यापक विचार-विमर्श हो चुका है।
गडकरी ने कहा- हम लोगों को इस दिशा में काम करने को लेकर प्रोत्साहित कर रहे हैंं। हमने पेड़-पौधे लगाने के लिए सड़क निर्माण की लागत का एक फीसद आबंटित किया है, जो 5,000 करोड़ रुपए है।