Written by Mohamed Thaver , Pallavi Smart
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (Suicide at IIT-Bombay) के स्टूडेंट दर्शन सोलंकी की 13 फरवरी को हुई आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कथित रूप से जाति आधारित भेदभाव में शामिल अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। इसके लिए बुधवार को दर्शन सोलंकी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में और उनके परिवार के उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
SIT ने बरामद किया था दर्शन सोलंकी का कथित सुसाइड नोट
मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने दर्शन सोलंकी द्वारा लिखित एक कथित “सुसाइड नोट” बरामद किया था, जिसमें उसने कथित तौर पर एक बैचमेट का नाम लिया था। पिछले कुछ दिनों में एसआईटी के बीच असहमति देखी गई थी। उसके माता-पिता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बीटेक प्रथम वर्ष के स्टूडेंट दर्शन ने आईआईटी परिसर में अपने हॉस्टल से छलांग क्यों लगाई।
दर्शन सोलंकी के माता-पिता ने सीएम-डिप्टी सीएम को लिखा पत्र
दर्शन सोलंकी के माता-पिता ने बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। परिवार ने आरोप लगाया था कि जब एसआईटी उन्हें कथित सुसाइड नोट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मजबूर कर रही थी तो वे चाहते थे कि प्राथमिकी उनकी मूल शिकायत पर आधारित हो। इसमें दावा किया गया था कि आईआईटी बॉम्बे परिसर में दर्शन सोलंकी को जाति-आधारित भेदभाव का सामना करना पड़ा था। इसके चलते उसे खुदकुशी के लिए मजबूर होना पड़ा।
जातिगत भेदभाव के कारण आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज
आखिरकार गुरुवार को मुंबई पुलिस ने दर्शन सोलंकी के माता-पिता की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। हालांकि, पुलिस ने कहा कि जांच प्राथमिकी से बंधी नहीं है और वे अपने निष्कर्षों के आधार पर आगे बढ़ेंगे।
Mumbai Air Pollution: लगातार दूसरे दिन दिल्ली से दोगुना जहरीली रही मुंबई की हवा, AQI 280 के पार | Video
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3 (2) (V) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा, “हमने दर्शन सोलंकी के माता-पिता द्वारा दायर शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। इसमें आरोप लगाया गया कि उसने जातिगत भेदभाव के कारण आत्महत्या कर ली।”