मुंबई पुलिस ने कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हर्ष भंबानी की हत्या के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है जिसमें उनके पति एवं कलाकार चिंतन उपाध्याय को मुख्य आरोपी बनाया गया है। चिंतन और विद्याधर राजभर, प्रदीप राजभर, शिवकुमार राजभर और विजय राजभर के खिलाफ कल बोरीवली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में 2000 पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया गया।

चिंतन, प्रदीप और शिवकुमार हिरासत में है जबकि विद्याधर अब भी फरार हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने जांच पूरी कर ली है और बोरीवली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर कर दिया है। सत्र अदालत के समक्ष मामला जाने के बाद आरोप तय किए जाएंगे और सुनवाई शुरू होगी।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस उज्ज्वल निकम को मामले में विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किए जाने की सिफारिश करेगी। पुलिस ने मामले में भगोड़े आरोपी विद्याधर की मां समेत 30 गवाहों को सूचीबद्ध किया है। विद्याधर की मां ने अपने बयान में कथित रूप चिंतन का नाम लिया था।
पुलिस के अनुसार विद्याधर की मां ने कहा है कि उसके बेटे ने उसे पहले बताया था कि हेमा की हत्या करने के लिए चिंतन ने उसे सुपारी दी थी।
पुलिस ने विद्याधर की मां के अलावा हेमा के नौकर ललित मंडल को गवाहों की सूची में शामिल किया है।

Read Also: हेमा के पति ने बनाई थीं दीवार पर अश्‍लील पेंटिंग्‍स, घर के नौकर करते थे इशारे