पुलिस को ठाणे के कॉल सेंटर रैकेट की जांच के दौरान गुजरात के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी के पुत्र की इसमें संलिप्तता होने का संदेह हो रहा है।
ठाणे के कॉल सेंटर रैकेट में भारतीय टेली कॉलरों ने खुद को कर-अधिकारी बता कर अमेरिका में रह रहे कुछ कर दाताओं को कथित तौर पर ठगा था। ठाणे पुलिस ने समीपवर्ती जिले में मीरा रोड पर अवैध तरीके से चल रहे सात कॉल सेंटरों पर इस माह के शुरू में छापा मारने के बाद अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य 630 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली), 419 (भेस बदल कर ठगना), 420 (धोखाधड़ी), आइटी कानून व भारतीय टेलीग्राफ कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। टेली कॉलर अमेरिका में रह रहे लोगों को फोन करते और स्वयं को यूएस इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी बता कर अमेरिकी लहजे में उनसे बात करते थे। पुलिस ने अमदाबाद में पांच कॉल सेंटरों पर छापा मारा व बंद कराया। ये कॉल सेंटर भी रैकेट से कथित तौर पर जुड़े थे।
Call Centre Scam: IPS के बेटे से जुड़े अवैध कॉल सेंटरों के तार
पुलिस को ठाणे के कॉल सेंटर रैकेट की जांच के दौरान गुजरात के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी के पुत्र की इसमें संलिप्तता होने का संदेह हो रहा है।
Written by एजंसी
मुंबई
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 17-10-2016 at 04:32 IST