संभल में बुलडोजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब संभल के गुन्नौर तहसील के दिनौरा गांव में बुलडोजर चलेगा। दरअसल दिनौरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था। अब इस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। गुन्नौर तहसील प्रशासन ने 19 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें 15 दिन के भीतर अपने अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है।

15 दिन का मिला टाइम

इसके अलावा सभी मकान मालिकों पर 10,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि गांव के निवासियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और सरकारी भूमि पर अवैध मकान निर्माण किए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने आदेश दिया और तहसीलदार ने मामले की जांच की। जांच के बाद 15 लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर आक्रमण मिला।

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद हो रही कार्रवाई

बुधवार को हाई कोर्ट के निर्देश पर तहसील प्रशासन गांव में पहुंचा और मकान मालिकों को नोटिस थमाया। नोटिस में लिखा गया है कि यदि तय समयसीमा में मकान नहीं हटाएंगे तो प्रशासन खुद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा और आने वाले खर्च की भरपाई भी आरोपियों से ही की जाएगी। नोटिस में कहा गया था कि यदि मकान मालिकों को कोई आपत्ति हो तो वह तहसीलदार के सामने पेश होकर अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं।

देर रात संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर क्यों पहुंची SIT? इस मामले में थमाया नोटिस

नोटिस मिलने के बाद कई ग्रामीण नाराज नजर आए। उन्होंने इसे अन्याय करार दिया। उन्होंने हाई कोर्ट में अपील करने की बात कही। वहीं तहसीलदार ने कहा कि हाईकोर्ट से जो आदेश आया था, उसके बाद ही गांव में जांच कराई गई थी। उन्होंने कहा कि 15 लोगों को नोटिस दिया गया है, जबकि कोर्ट का निर्णय आने के बाद जल्द ही अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

इससे पहले संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ जिला प्रशासन का एक्शन हुआ था। ये कार्रवाई दिसंबर महीने में हुई थी। प्रशासन और नगरपालिका की टीम ने सांसद बर्क के घर के बाहर नालियों पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया था। नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों को तोड़ दिया गया था।