मध्य प्रदेश के मोरैना में 10 हजार की ईनामी डकैत कल्ला गुर्जर के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया है। कल्ला गुर्जर, गुड्डा गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जिला पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कल्ला गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चला दिया है। कल्ला गुर्जर पर मुरैना के कई थानों में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लोहागढ़ इलाके में डकैत गुड्डा गुर्जर का गिरोह काफी सक्रिय है और 10 हजार रुपए का ईनामी कल्ला गुर्जर भी काफी एक्टिव है। उसका भी इलाके में काफी आतंक देखा गया है। गुड्डा गुर्जर के बढ़ रहे आतंक को देखते हुए पुलिस ने उस पर नकेल कसना शुरू कर दिया है, जिस वजह से कल्ला गुर्जर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। कल्ला गुर्जर का घर लोहागढ़ में ही है, जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सिर्फ कुछ घंटों में ही डकैत का घर जमींदोज कर दिया गया। डकैत गुड्डा गुर्जर 60 हजार रुपए का ईनामी है।

वहीं, डकैत गिरोह की बढ़ती सक्रियता को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि चंबल घाटी में डकैत गिरोह के सक्रिय होने के कारण पूरे प्रदेश की छवि खराब हो रही है। सीएम की नाराजगी के बाद प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए कल्ला गुर्जर के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की है।

प्रशासन डकैत गुड्डा गुर्जर की तलाश में जुट गई है। मुख्यमंत्री की नाराजगी के तुरंत बाद आईजी मुरैना एसपी और श्योपुर एसपी के साथ पहाड़गढ़ पहुंचे और पहाड़गढ़ के थाने भी गए। यहां अधिकारी ने दोनों जिलों के एसपी से चर्चा की और निर्देश दिए कि कुछ भी हो डकैत का खात्मा कीजिए। आईजी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि हर हाल में डकैत गुड्डा गुर्जर का सफाया होना चाहिए। इसके बाद गुड्डा गुर्जर की तलाश शुरू हो गई है। वह लगातार पहाड़गढ़ क्षेत्र में वारदातें कर रहा है और पुलिस के हाथ नहीं आ पा रहा है। पुलिस के साथ 7 बार डकैत गुड्डा गुर्जर की मुठभेड़ हो चुकी है, लेकिन वह बचता रहा है। अब पुलिस ने उसका खात्मा करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।