बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा 27 मार्च को हुई थी। इसमें 27 हजार छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम BSSC की वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर देखा जा सकता है। परीक्षार्थी को अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि आयोग की वेबसाइट पर भरनी होगी, इसके बाद वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

शारीरिक जांच वाले पदों के लिए मेरिट लिस्ट संबंधित विभाग को भेजी जा रही है। जिन पदों पर साक्षात्कार होना है, उसकी प्रक्रिया शारीरिक जांच के बाद शुरू होगी। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने बताया कि आपत्तियों के निराकरण के बाद रिजल्ट जारी किया गया है। आपत्तियों का निराकरण संबंधित विषयों के विशेषज्ञों की ओर से करा लिया गया है।