इंटरनेट यूजर्स को उस वक्त बहुत खीज मचती है जब उनकी डाटा लिमिट क्रॉस हो जाए और इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाए। अच्छी खबर यह है कि अब आपको इस मामले में परेशान होने की जरूरत नहीं है। टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने अनुशंसा की है कि इंटरनेट की मिनिमम ब्रॉडबैंड स्पीड 2Mbps की जाए। इतना ही नहीं केद्र सरकार ने भी इस बात का समर्थन करते हुए इंटरनेट स्पीड को 512kbps से बढ़ा कर 2Mbps करने की बात कही है। बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने तो इस दिशा में अभी से कदम उठाते हुए अपनी मिनिमम इंटरनेट स्पीड 1Mbps कर दी है। उधर BSNL के कर्नाटक सर्किल ने भी 15 अलग-अलग ब्रॉडबैंड प्लान जारी किए हैं जो कि विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की डाउनलोड और ब्राउसिंग संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। इन प्लान्स की रेंज 699Rs से लेकर 3445Rs तक रखी गई है।