हरियाणा के झज्जर में बादली फ्लाईओवर पर कोहरे की वजह से करीब 50 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। इसके चलते हाइवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिसके चलते कई घंटे तक वाहन फंसे रहे। कई घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मरने वालों आठों लोग एक ही परिवार के हैं, जिनमें 7 महिलाएं शामिल हैं। लोगों के मुताबिक, गांव किड़ौत निवासी यह परिवार नजफगढ़ में किसी शोकसभा में शामिल होने जा रहा था।

झज्जर के रहने वाले थे मृतक : इस हादसे में झज्जर निवासी सतपाल (48), संतोष (45), सतपाल की पत्नी कांता देवी (34), प्रेमलता (50), लिच्छमी (63), रामकली (35), शीला देवी (61) और खजानी की मौत हो गई। ये लोग एक ही जीप में सवार थे।

 

ये लोग हुए घायल : बादली फ्लाईओवर पर हुए हादसे में झज्जर निवासी पुष्पा (30), मांगेराम (50), दिनेश, मंजू (30), राजबाला (32), रमेश कुमार (51), सतीश (41), शमशेर (54), विनोद (43) और हेमराज (37) घायल हो गए हैं। इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है।