हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना रोड पर एक बस में धमाके ने प्रशासन को चौंका दिया है। मंगलवार सुबह यह धमाका हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

हरियाणा के एडीजी पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) मोहम्‍मद अकील ने बताया कि फतेहाबाद में हुआ धमाका खेतों तथा पहाड़ तोड़ने में इस्‍तेमाल किए जाने वाले पोटाश की वजह से हुआ है, जिसे एक व्‍यक्ति बोतल में भरकर बैठा था। बोतल गिरने की वजह से धमाका हुआ जिससे लोग घायल हो गए।

राज्‍य में पिछले 15 दिनों के भीतर यह दूसरा धमाका है। यह साफ नहीं हो सका है कि दोनों हादसे एक-दूसरे से जुड़े हैं या नहीं। 26 मई को हुए पिछले धमाके के बाद एक विशेष जांच दल (SIT) गठित की गई थी ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्‍फोट के पीछे किसका हाथ है। पिछले महीने धमाके के बाद दिल्‍ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Read more: हरियाणा रोडवेज की बस में धमाका, 12 यात्री घायल

दूसरी तरफ, छतरपुर, मध्‍य प्रदेश के के इशा नगर इलाके में एक बस पलट गई। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत तथा 25 लोगों के घायल होने की खबर है।

देखें वीडियो: