काले धन को वापस लाने के अपने वादे को पूरा ना कर पाने के लिए आलोचना झेल रही एनडीए सरकार के लिए बीजेपी के विधायक ज्ञान देव अहूजा नई मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले राजस्थान से बीजेपी के विधायक ज्ञान देव अहूजा ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। इसबार ज्ञान देव ने बताया है कि वह उनको मिलने वाले ‘दो नंबर के पैसे’ का क्या करते हैं।

शुक्रवार (3 जून) को अलवर के सर्किट हाउस में ज्ञानदेव से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें लोग काला धन देने की पेशकश करते हैं। इस पर ज्ञानदेव ने कहा, ‘हां, ऐसे लोगों को मैं हर बार हां बोल देता हूं, पर उनके पैसे को कभी अपने निजी काम के लिए इस्तेमाल नहीं करता बल्कि ऐसे पैसे को मैं दान कर देता हूं।’

ज्ञानदेव ने आगे कहा, ‘अगर लोग कहते हैं कि वे यह पैसा पार्टी फंड में डालना चाहते हैं तो मैं कह देता हूं कि पार्टी फंड में पहले से ही बहुत पैसा है।’

ज्ञानदेव ने बताया कि वह काले धन को मंदिर और गुरुद्वारे की देखरेख में, गरीब लड़कियों की शादी में, गाय की सेवा जैसे अच्छे कामों में लगा देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह लोगों को इस अच्छे काम की रसीद और ऐसा करने की सलाह दोनों देते हैं।

शायद वह जानते थे कि इस बात पर विवाद होगा इस वजह से उन्होंने तब ही साफ कर दिया कि वह अपनी कही बात पर कायम हैं और वह पत्रकार या फिर मीडिया पर आरोप नहीं लगाएंगे कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया। ज्ञानदेव इससे पहले जेएनयू पर विवादित बोल की वजह से चर्चा में आए थे।