देश के मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) के दादा और बीके बिड़ला ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन बसंत कुमार बिड़ला (बीके) का निधन हो गया है। उन्होंने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि बिड़ला ग्रुप की कंपनियों में सेंचुरी टेक्सटाइल्स और केसोराम जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बीके बिड़ला का जन्म बीके बिड़ला घनश्यामदास बिड़ला के घर 12 जनवरी 1921 में हुआ था। उनका पूरा नाम बसंत कुमार बिड़ला है। घनश्यामदास बिड़ला के सबसे छोटे छोटे बेटे बसंत कुमार ने महज 15 साल की उम्र में कारोबार संभालना शुरू कर दिया था। उन्होंने कुछ समय पहले केसोराम इंडस्ट्रीज की 88वीं वार्षिक बैठक में कहा था कि वह 90 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं। वह अपना बचा हुआ समय आर्ट और कल्चर जैसे कार्यों को देना चाहते थे। बता दें कि बीके बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) के दादा हैं।
गौरतलब है कि बीके बिड़ला ने केसोराम इंडस्ट्रीज में 1940 में डायरेक्टर का पद संभाला था। कारोबार जगत में उनके पास करीब 70 साल का अनुभव था। वह केसोराम इंडस्ट्रीज, जयश्री टी, सेंचुरी टेक्सटाइल्स समेत कई दूसरी कंपनियों की अगुआई कर रहे थे। बताया जाता है की उनके प्रयासों से ही सेंचुरी टेक्सटाइल्स कंपनी को खड़ा कर कारोबार को बुलंदियों पर पहुंचाया गया। बता दें कि बीके बिड़ला के एक बेटा आदित्य बिड़ला और दो बेटियां हैं। जबकि उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है। इसके अलावा बीके बिड़ला कई चेरिटेबल ट्रस्ट और शिक्षा संस्थानों से भी जुड़े हुए थे।