Tejasvi Surya Video Viral on Social Media: बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जलभराव के चलते सड़कें बंद हैं जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या का एक वीडियो वायरल होता है जिसमें वो डोसा खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु के सबसे बढ़िया होटलों से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को 10 अलग-अलग डोसा भेजा था। कांग्रेस ने डोसा भेजे जाने का वीडियो भी शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। डोसा भेजे जाने के अगले दिन 12 सितंबर को बीजेपी सांसद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तंज कसते हुए कहा, ‘डोसा आज भी नहीं पहुंचा है।’

दरअसल कांग्रेस ने तेजस्वी सूर्या का डोसा खाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद उन पर तंज कसने के लिए डोसा भिजवाया था। क्योंकि बेंगलुरु की जनता उस समय भारी बारिश की वजह से हुए जलभराव से परेशान थी और सत्ताधारी सांसद डोसे खा रहे थे जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा था। बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस के तंज का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे अभी तक मसाला डोसा का पार्सल नहीं मिला है कांग्रेस पार्टी ने यहां भी घोटाला किया है।’

तेजस्वी सूर्या का वीडियो हुआ वायरल

तेजस्वी सूर्या का डोसा खाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक समूब ने उन्हें ट्रोल किया था। तेजस्वी सूर्या पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में डोसा खाने और एक रेस्टोरेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करते हुए तेजस्वी से सवाल पूछा जब शहर के कई हिस्से मूसलाधार बारिश और बाढ़ से जूझ रहे थे तब आप डोसा खा रहे थे। कांग्रेस पार्टी ने उन पर डोसा खाने को लेकर निशाना साधा और शहर डूबने पर डोसा का आनंद लेने के लिए उन्हें ‘गैर-जिम्मेदार’ कहा।

तेजस्वी सूर्या ने किया ट्वीट

तेजस्वी सूर्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, “कांग्रेस ने कल एक प्रेस वार्ता की और घोषणा की कि उन्होंने मेरे घर मसाला डोसा पार्सल भेज दिया है। 24 घंटे से अधिक हो गए हैं और मुझे अभी भी यह नहीं मिला है। उन्होंने यहां भी घोटाला किया है। उन्होंने एक डोसा ठीक से नहीं दे सकता और वे सुशासन देने का सपना देखते हैं!”

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी सांसद का वीडियो शेयर किया

कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें बीजेपी सांसद मसाला डोसा खाते नजर आ रहे हैं। लावण्या बल्लाल ने दावा किया कि ये वीडियो 5 सितंबर को शूट किया गया था जब शहर के अधिकांश हिस्से बाढ़ में डूब रहे थे। वायरल हुए 40 सेकंड के एक वीडियो में बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पद्मनाभनगर के एक रेस्टोरेंट में ‘मक्खन मसाला डोसा’ और ‘उपपिट्टू’ (उपमा) खाते और इसकी गुणवत्ता और स्वाद की प्रशंसा करते हुए देखा जा सकता है। पीटीआई ने बताया कि उन्होंने लोगों को वहां आने और खाने का स्वाद चखने के लिए भी इसकी सिफारिश की।

जानिए वीडियो में क्या बोले थे तेजस्वी सूर्या

उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, “इंस्टाग्राम रीलों में से एक को देखने के बाद मैं यहां पद्मनाभनगर में इस ‘बेना मसाला डोसा’ को आजमाने के लिए आया हूं। मुझे यह डोसा बहुत पसंद है और मेरा यह भी सुझाव है कि आप सभी इनका उप्पिट्टू भी ट्राई करें। मुझे यकीन है कि आप सभी को भी यह पसंद आएगा।”

कांग्रेस ने 10 अलग-अलग होटलों से भेजा डोसा

एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा,”तेजस्वी_सूर्या के खिलाफ उनके कर्तव्यों को निभाने में उनकी गैरजिम्मेदारी के लिए विरोध करें। उन्हें बेंगलुरु के शीर्ष होटलों से 10 अलग-अलग डोसे का पार्सल भेजा। उन्हें यह डोसा मुफ्त दें और होटल के विपणन के बारे में चिंता न करें। अपनी संसद के लोगों के लिए काम करें।”