आम आदमी पार्टी ने गुजरात भाजपा में फूट के संकेत दिए हैं। पार्टी के अनुसार, अंसतुष्‍ट भाजपा विधायक नलिन कोटादिया ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। केजरीवाल की गुजरात यात्रा रविवार सुबह ही खत्‍म हुई है। इससे पहले शनिवार को पूर्व भाजपा विधायक यतिन ओजा ने घोषणा की थी कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। अमेरली के धारी से विधायक कोटादिया ने शनिवार रात को सरदार बाग सर्किट हाउस में केजरीवाल से मुलाकात की। गुजरात के AAP संयोजक कनु कल‍सरिया के अनुसार, कोटादिया ने केजरीवाल को बताया कि राज्‍य की भाजपा सरकार ‘असहमति की आवाजों को दबा’ रही है। कोटादिया भाजपा के खिलाफ मुखर रहे हैं और लोगाें से अपील की है कि अगर पार्टी पार्टीदारों के कोटा के लिए आंदोलन का समर्थन नहीं करती है, तो उसे वोट ना दें। भाजपा ने दावा किया है कि कोटादिया उसके सक्रिय सदस्‍य नहीं थे।

कलसरिया ने द इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया, ”कोटादिया और ओजा, दोनों ने कहा कि वे दिल्‍ली, पंजाब और गुजरात में AAP की कार्यप्रणाली से खुश हैं और पार्टी की तरफ आकर्षित हैं। उन्‍होंने केजरीवाल को बताया कि किस तरह राज्‍य की वर्तमान सरकार असहमति को दबा रही है। कोटादिया ने कहा कि वे केजरीवाल से अगले दो महीनों में फिर मिलेंगे। ओजा ने कहा कि वह मानसिक रूप से AAP कार्यकर्ता बन चुके हैं और जल्‍द पार्टी में शामिल होने की तारीख तय करेंगे।”

READ ALSO: जाकिर नाइक के बचाव में उतरे मुस्लिम धर्मगुरु, कहा- नहीं होना चाहिए चरित्र हनन

शनिवार को कोटादिया से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने सोमनाथ मंदिर के नजदीक रोड शो किया था। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्‍य सरकार ने उनका सूरत में व्‍यापारियों से मिलने का कार्यक्रम रद करा दिया। रविवार सुबह केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तय बैठक को स्‍थगित करने हुए दिल्‍ली में एक बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए उड़ान भरी।