उत्तर प्रदेश में भाजपा के सेक्टर प्रमुख पवन जायसवाल की हत्या का मामला सामने आया है। ग्रामाणों के मुताबिक सोमवार रात को पंचायत चुनाव की रंजिश में हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पवन के शव को नहर के किनारे फेंक दिया गया। वहीं पुलिस इस पूरे मामले को दुर्घटना बता रही है। जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
कौन हैं पवन जायसवाल: दरअसल पूरा मामला बहराइच के रानीपुर थाना अंतर्गत मोगलहा गांव का है। जहां पवन जायसवाल को हाल ही में मोगलहा सेक्टर का प्रमुख बनाया था। इसके साथ ही पवन क्षेत्रीय पंचायत की राजनीति में भी अरसे से सक्रिय थे। पवन तीन बार पंचायत का चुनाव लड़ चुके थे। पिछले पंचायत में पवन सिर्फ 16 मतों से पराजित हुए थे। वहीं वो इस बार भी चुनाव की तैयारी कर रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक इसके चलते कुछ लोग उनसे रंजिश रखते थे।
मृतक की मां का क्या है कहना: मृतक पवन की मां का कहना है कि सोमवार देर शाम को गांव के ही रहने वाले रामकुमार सिंह, अशोक सिंह और मेराज अली उनकी दुकान पर आए। इसके साथ ही ये तीनों पंचायत चुनाव में पूरी मदद करने का आश्वसन देकर बातचीत करते हुए दुकान से बुला ले गए। इसके बाद रानीपुर नहर के पास पवन का शव मिला। पवन के शरीर पर चोटों के निशान थे। वहीं उनकी स्कूटी खड्डे में पड़ी थी।
पुलिस का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर सीओ पयागपुर टीएन दुबे का कहना है कि परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है जिस पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही।