गुजरात के मेहसाणा में केंद्र और राज्‍य की सत्‍ताधारी बीजेपी के नए बने दफ्तर पर पाटीदार आंदोलनकारियों ने शनिवार को हमला कर दिया। प्रदर्शनकारी एक पटेल युवक की शुक्रवार को हुई मौत के बाद उसके शव यात्रा में शामिल हुए थे। चार महीने पहले पटेल आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा के दौरान इस युवक को गोली लगी थी। इस युवक का नाम मयूर पटेल था, जिसे 26 अगस्‍त को मेहसाणा में सिक्‍युरिटी फोर्सेज की फायरिंग के दौरान गले में गोली लगी थी। बता दें कि मेहसाणा जिला पीएम नरेंद्र मोदी का गृह जनपद है। उनका जन्‍म जिले के वडनगर कस्‍बे में हुआ था।

शनिवार को इस युवक की शवयात्रा के दौरान पाटीदार समुदाय के लोगों ने बीजेपी ऑफिस पर पत्‍थरबाजी की और इसके शीशे की खिड़कियां तोड़ डाली। इसके अलावा, एक दूध की दुकान को भी निशाना बनाया। शहर में भारी पुलिसबल और तनाव के बीच मयूर का अंतिम संस्‍कार हुआ। पटेल आंदोलन से जुड़े नेताओं की अगुआई में करीब पांच हजार लोग मयूर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। पटेल समुदाय के नेताओं ने पुलिस को इस शवयात्रा से दूर रहने की हिदायत दी थी। पुलिस ने बताया कि शवयात्रा के बीजेपी ऑफिस तक पहुंचने से पहले मामला शांत था। पुलिस के मुताबिक, ”कुछ असामाजिक तत्‍वों ने बीजेपी के जिला मुख्‍यालय पर पत्‍थरबाजी करके भीड़ को उकसाना चाहा। हालांकि, पटेल नेताओं ने दखल दी, जिसके बाद हालात सामान्‍य हो सके।” इसके बाद किसी तरह के संघर्ष होने की आशंका के मद्देनजर पूरे शहर में स्‍टेट रिजर्व पुलिस की तीन कंपनियां तैनात कर दी गईं। वहीं, पुलिसवालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया।