Bansuri Swaraj National Herald Ki Loot Bag: नई दिल्ली सीट से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को जब ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) की बैठक में भाग लेने पहुंचीं तो उन्होंने जो बैग लिया था, उसमें बड़े अक्षरों में ‘National Herald Ki Loot’ लिखा हुआ था।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है कि 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति कौड़ियों के भाव मात्र 50 लाख रुपए में यंग इंडिया लिमिटेड ने हड़प ली। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जिसका 76 प्रतिशत मालिकाना हक गांधी परिवार के पास है।

बांसुरी स्वराज का ‘National Herald Ki Loot’ लिखा हुआ बैग लेने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया। यह सीधे तरीके से एक राजनीतिक संदेश था क्योंकि नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा चार्जशीट दायर किए जाने के बाद से ही देश का राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है।

चार्जशीट में सोनिया, राहुल का है नाम

ईडी की चार्जशीट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी, सैम पित्रोदा सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं। बांसुरी स्वराज के द्वारा इस बैग को अपने साथ लेकर आने की वजह से सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है।

‘कांग्रेस अपना चुनाव चिन्ह हाथ से बदलकर लुंगी रख ले’, असम के CM सरमा का जोरदार हमला

इस दौरान बांसुरी स्वराज ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया में घुस गया है उन्होंने कहा कि ईडी की चार्जशीट कांग्रेस के कामकाज और उसकी विचारधारा के बारे में बताती है, जहां सार्वजनिक सेवा के लिए बनी संस्थाओं का निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और कांग्रेस पार्टी और इसका शेष नेतृत्व इसके लिए जिम्मेदार है। याद दिलाना होगा कि ईडी की चार्जशीट सामने आने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश भर में जोरदार प्रदर्शन किया था। ईडी की चार्जशीट पर 25 अप्रैल को अदालत में सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें- गूगल, यूट्यूब, माइक्रोसॉफ्ट…जैसे बड़े संस्थानों को 5 महीने में सरकार ने भेजे 130 सेंसरशिप नोटिस