उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बलिया जिले की बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच उन्होंने एससी/ एसटी (SC/ST) को लेकर टिप्पणी की है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज जातिवाद केवल SC/ST एक्ट की वजह से है। यदि इस कानून को खत्म कर दिया जाए तो छुआछूत भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट और आरक्षण ने ही समाज में जातिवाद को जिंदा कर रखा है। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी विधायक ने कोई विवादित बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों के 50-50 बीवियां होती हैं और वे 1050 बच्चों को जन्म देती हैं और यह एक जानवरी प्रवृत्ति है।
क्या बोले बीजेपी विधायक: बता दें कि अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) को लेकर बनाए गए एक्ट को लेकर बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने टिप्पणी की है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर राजनीति गरमा सकती है। सिंह ने देश में जातिवाद बने रहने की वजह एससी, एसटी एक्ट को बताया है। उन्होंने कहा- “जातिवाद आज केवल SC/ST एक्ट के कारण जीवित है, यदि इस अधिनियम को निरस्त किया जाता है तो कोई अस्पृश्यता नहीं होगी। एससी / एसटी एक्ट और आरक्षण ने जातिवाद को जीवित रखा है।”
National Hindi News, 12 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5814013362001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
मुस्लिमों को लेकर दिया था यह बयान: विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कुछ महीने पहले ही कहा था कि मुस्लिमों में एक-एक आदमी 50-50 बीवियां रखता हैं और उनके 1050 बच्चे होते हैं। इसके बाद उन्होंने इसे जानवरी प्रवृत्ति करार दिया था।