मंगलवार (8 मई) को उत्तर प्रदेश के फूलपुर में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बीजेपी नेता का नाम पवन केसरी बताया गया है। पवन फूलपुर नगर पंचायत के सदस्य भी थे। गोली लगने के बाद पार्षद को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने पवन केसरी को मृत घोषित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं फूलपुर पुलिस ने बीजेपी नेता की हत्या के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तीनों लोग खुद को हत्या की घटना से अनजान बता रहे हैं। हालांकि पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और इस घटना की जांच में जुट गई है।

दरअसल, बीजेपी नेता और फूलपुर नगर पंचायत के लोचनगंज वार्ड से सदस्य पवन केसरी को हत्यारों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने दोस्त को छोड़ने जा रहे थे। यह घटना मंगलवार रात करीब 9 की बताई जा रही है। 35 वर्षीय पवन अपने दोस्त आरिफ को पास के गांव शेखपुर तकिया उसके घर छोड़ने स्कूटी से जा रहे थे। तभी वहां हत्यारों ने पवन पर गोलियां चला दीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन केसरी को एक गोली सीने में और एक गोली कान के पास लगी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पवन का दोस्त भी लापता है। पुलिस आरिफ के परिवारवालों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से भी पूछताछ जारी है। फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।