Bisfi Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी। इनमें से एक बिस्फी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। बिस्फी से बीजेपी ने हरिभूषण ठाकुर बचौल को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरी तरफ राजद ने इस बार यहां आसिफ अहमद को टिकट दिया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी। भाजपा उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर ने राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के फैयाज अहमद को हराया था।

पार्टी कैंडीडेट वोट
बीजेपी हरिभूषण ठाकुर3445
आरजेडी आसिफ अहमद 2636
NOTANOTA62

बिस्फी विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम

अगर 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर ने बिस्फी में बाजी मारी थी और दूसरे नंबर पर आरजेडी के उम्मीदवार फैयाज अहमद थे। हरिभूषण ठाकुर ने लगभग 10,000 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 48.43 % वोट शेयर के साथ 86,787 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर रहे आरजेडी के उम्मीदवार फैयाज अहमद को 76,505 वोट मिले थे और उनका मत प्रतिशत 42.70 था। तीसरे स्थान पर रहे स्वतंत्र उम्मीदवार महेश्वर प्रसाद को महज 2416 वोट ही मिले थे।

पढ़ें- बिहार में जिन जातियों की ज्यादा चर्चा नहीं है वही तय करेंगी कौन बनेगा राज्य का अगला मुख्यमंत्री

बिस्फी विधानसभा चुनाव 2015 परिणाम

बिस्फी से 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद के फैयाज अहमद जीते थे। उन्हें 70,975 वोट (44.37%) मिले थे जबकि दूसरे स्थान पर रहे रालोसपा के मनोज कुमार यादव भोज पंडोल को 35,650 वोट (22.29%) मिले थे। 2010 के चुनाव में इस सीट से राजद के डॉ फैयाज अहमद विधायक चुने गए थे। उन्होंने जदयू के हरिभूषण ठाकुर को हराया था।

बिस्फी का राजनीतिक समीकरण

बिस्फी विधानसभा सीट 1967 में गठित हुई थी और तब से अब तक कुल 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इस सीट पर सीपीआई ने पांच बार, कांग्रेस ने चार बार, आरजेडी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो-दो बार जीत हासिल की है।

पढ़ें- बिहार में किस जाति के लोगों के पास हैं सबसे ज्यादा कंप्यूटर और लैपटॉप?