आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में एक भीषण हादसा हुआ है। शहर की एक बायोडीजल फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई है। हालांकि इस दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। शहर के दुव्वाडा स्पेशल इकोनोमिक जोन में पड़ने वाली बायोमैक्स कंपनी में मंगलवार रात को अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई। आग लगने के कारणों का अभी ठीक से पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार शाम 7.30 बजे जब आग लगी तब फैक्ट्री में 18 टैंकर थे जिनमें से 12 आग की चपेट में आ चुके हैं। कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने 4 टैंकरों में लगी आग पर काबू पा लिया है 8 टैंकर अभी भी प्रभावित हैं। दमकल कर्मियों का कहना है कि बुधवार सुबह तक भी कुछ टैंकरों से धुआं निकल रहा था। टैंकरों में भरे ज्वालनशील पदार्थ को पहले जलने दिया जाएगा। उसके बाद ही उसे बुझाने का काम किया जा सकता है। वहीं वहां मौजूद लोगों का कहना है आग की वजह से छह टैंकरों में धमाका हुआ था। जब आग लगी उस समय फैक्ट्री में 15 लोग काम कर रहे थे सभी के सभी समय रहते फैक्ट्री से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
अनुमान है कि इस आग से करीब 120 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि दमकल विभाग के सतर्कता की वजह से छह टैंकों का नुकसान होने से बचा लिया गया है। नौसेना के क्षेत्र के कमांडर रवींद्र ने कहा कि हमने आठ दमकल की गाड़ियों को भेजा है।