Bilaspur Bikaner Express Train Fire: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के बीकानेर जा रही बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को अचानक से आग लग गई थी। वो आग देखते-देखते काफी बढ़ गई और लपटें आसमान तक छूने लगीं। इस समय सोशल मीडिया पर उस आग का वीडियो वायरल हो चुका है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं है, किसी तरह की जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
आग को लेकर क्या जानकारी?
बताया जा रहा है ट्रेन के जनरेटर कोच में यह आग लगी थी। अब क्योंकि उस कोच में कोई यात्री सवार नहीं होता है, इसी वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई, लेकिन फिर भी रेलवे ने घटना के तुरंत बाद जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जिस समय ट्रेन के जनरेटर कोच में आग लगी थी, वो काली सिंध ब्रिज पर थी। बताया जा रहा है की गार्ड ने पहले ही उस आग को देख लिया था और इस वजह से समय रहते उस पर काबू पाया गया। बाद में आग वाले कोच को बाकी ट्रेन की बोगियों से अलग कर दिया गया।
बैंक वाले ने बांके बिहारी मंदिर में की ‘गलत हरकत’
वैसे आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी अटकलें जरूर लग रही हैं कि किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से जनरेटर कोच में वो आग लगी थी। अभी तक किसी अधिकारी ने इस वजह की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में जांच के बाद पता चल पाएगा कि आग का असल कारण क्या रहा।
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब ट्रेन की बगियों में आग लगी हो, कई मौकों पर तो बड़े हादसे से भी इसी वजह से हुए हैं। कई बार तो आग की अफवाह भी ट्रेनों में बड़े हादसे करवा चुकी है। लोग ट्रेन से इस वजह से कूदे तक हैं, उन घटनाओं के कई वीडियो अभी भी वायरल रहते हैं।