राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार की शाम भागलपुर आ रहे हैं। कहलगांव एनटीपीसी हैलीपैड पर वो वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उतरेंगे, जहां से एनटीपीसी के मानसरोवर अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन सुबह 10 बजे पुरातत्व विभाग की खुदाई में निकली विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थल का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति वहां की म्यूजियम और विक्रमशिला का भी भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर वो वायुसेना के हेलीकॉप्टर से ही बौसी गुरुधाम के लिए प्रस्थान करेंगे। गुरुधाम भागलपुर डिवीजन के बांका जिले में पड़ता है। वहां से उनका लगाव पुराना है। ज़िला प्रशासन को मिले उनके कार्यक्रम के मुताबिक 2 अप्रैल को राष्ट्रपति झारखंड के देवघर पहुंचेंगे। दिन के 12 बजे वहां कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद वो भागलपुर के विक्रमशिला के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। 2 अप्रैल रात्रि विश्राम के बाद 3 अप्रैल को विक्रमशिला स्थल पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ज़िला प्रशासन एहतियातन पूरी सुरक्षा का इंतजाम के अलावे उनकी आवभगत की पूरी तैयारी में लगा है। भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह और राज्य सरकार के मंत्री उनकी अगुवाई करेंगे।
भागलपुर के कमिश्नर अजय कुमार चौधरी, जिलाधीश आदर्श तितिरमारे, आईजी सुशील खोपड़े, एसएसपी मनोज कुमार समेत तमाम महकमे के आलाधिकारी कहलगांव में डेरा डाले हुए हैं। 242 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं। भागलपुर और विक्रमशिला में पूरी चाक चौबंद इंतजाम हैं। मॉक ड्रील से लेकर सभी प्रकार के इंतजाम कर लिए गए हैं। ज़िला प्रशासन की ओर से विक्रमशिला स्तूप की कलाकृति उन्हें भेंट की जाएगी। प्रेस क्लब भी इस मौके पर अपनी प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण राष्ट्रपति से कराएगा।