सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले की जांच अब केंद्रीय एजेंसी सीबीआई करेगी। सीबीआई की टीम जल्द ही सीवान के लिए रवाना होगी। वहीं, हत्याकांड में आरोपी और मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ दिखाई देने वाला शूटर मोहम्मद कैफ भी बुधवार को सामने आया है और उसने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा करार दिया है। मोहम्मद कैफ ने कहा कि वह क्रिकेटर है, बच्चों को ट्रेन करता है। उसके खिलाफ राजदेव रंजन की हत्या का आरोप झूठा है। मैं अपने मां-बाप की इकलौती औलाद हूं, क्या कोई माता-पिता अपने इकलौते बच्चे को अपराधी बनाएंगे।
शहाबुद्दीन के साथ दिखाए देने पर कैफ ने कहा, ‘मैं एक सपोर्टर के तौर पर वहां आ गया था। जाने से पहले मैंने वकील से सलाह भी ली थी। वहीं पत्रकार की हत्या में आरोपी कैफ के घर पर बिहार पुलिस ने नोटिस चिपकाया है और घर के कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं। मोहम्मद कैफ को शहाबु्द्दीन के साथ भागलपुर जेल से रिहाई के बाद देखा गया था, मंगलवार को सीवान के एसपी द्वारा इस बात की पुष्टि किए जाने के बाद से इस मामले पर बवाल जारी है। मोहम्मद कैफ ने कहा कि सीवान की जनता और पत्रकार जानते हैं कि मैं अपराधी नहीं हूं। राजदेव रंजन की हत्या के सवाल पर उसने कहा कि मेरे पत्रकार राजदेव रंजन से अच्छे संबंध थे और मैं उनकी शादी में भी शामिल हुआ था। इस दौरान उसने अपने मोबाइल पर राजदेव रंजन की शादी की एक फोटो भी दिखाई है, जिसमें वह पत्रकार के साथ नजर आ रहा था। बुधवार को शार्प शूटर कैफ की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ नजर आ रहा है।
जिस दिन भागलपुर की जेल से शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी उस दिन शहाबुद्दीन के साथ पत्रकार राजदेव की हत्या का आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी भी भागलपुर जेल के बाहर शहाबुद्दीन के साथ दिखा था। एक फोटो ट्वीट की गई थी जिसमें शूटर को शहाबुद्दीन के साथ देखा जा सकता है। यह तस्वीर 10 सितंबर की है, जिस दिन शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी। कैफ पत्रकार हत्या मामले में फरार चल रहा है।
गौरतलब है कि 13 मई को बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी। हत्या में शहाबुद्दीन की भूमिका होने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में 5 शूटरों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में लड्डन मियां नाम लिया था। पता चला था कि लड्डन मियां के कहने पर ही शूटरों ने पत्रकार को गोली मारी थी। लड्डन मियां को बाहुबली शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है। लड्डन मियां ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।
#FLASH CBI to take over probe in the murder of journalist Rajdev Ranjan case in Siwan (Bihar). CBI team to leave for Siwan soon.
— ANI (@ANI) September 14, 2016
Mohammad Kaif says journalist Rajdeo Ranjan had good relations with him, latter was also present at his wedding. pic.twitter.com/jE07E5nZQk
— ANI (@ANI) September 14, 2016