पटना में शुक्रवार को विवादित धार्मिक उपदेशक जाकिर नाईक और एआईएमआईएम नेता व सांसद असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में रैली निकाली गई। रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। रैली पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने निकाली। पटना साइंस कॉलेज से शुरू हुई यह रैली गांधी मैदान पर समाप्त हुई और इस दौरान कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बैन हुई असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM
रैली में शामिल लोगों ने ओवैसी और नाईक की तस्वीर छपे पोस्टर-बैनर ले रखे थे। उन्होंने कहा कि नाईक और ओवैसी पर गलत इल्जाम लगाए जा रहे हैं। भारत सरकार जानबूझकर जाकिर नाईक को फंसा रही है। बिहार सरकार को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। पॉपुलर फ्रंट के नेता मोहम्मद रियाज ने कहा, ”भारत में मुस्लिम नेताओं को चुप कराने की साजिश रची जा रही है। ये एक दिन का प्लान नहीं है कई साल से इसकी योजना बनाई जा रही है।”
गुजरात BJP के पूर्व विधायक का आरोप- बिहार चुनाव में अमित शाह और ओवैसी ने की थी गुप्त डील
पाकिस्तान समर्थन में नारेबाजी के संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि रैली को लेकर अनुमति ली गई थी। रैली के वीडियो फुटेज देखे जा रहे हैं।
