बिहार के दरभंगा जिले में छठ पूजा के दौरान भयानक ट्रेन हादसा हुआ है। रामभद्रपुर स्‍टेशन के नजदीक छठ पूजा से लौट रहीं छह महिलाएं ट्रेन से कट गईं हैं। सबकी मौके पर ही मौत हो गई। यह स्‍टेशन समस्‍तीपुर-दरभंगा के बीच पड़ता है। हादसे से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। स्‍थानीय नागरिकों ने शव ट्रैक पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से बिहार संपर्क क्रांति, गंगा सागर एक्‍सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में डूबने से 5 बच्चों की मौत की खबर है। अन्‍य जानकारी की प्रतीक्षा है।