बिहार के दरभंगा जिले में छठ पूजा के दौरान भयानक ट्रेन हादसा हुआ है। रामभद्रपुर स्टेशन के नजदीक छठ पूजा से लौट रहीं छह महिलाएं ट्रेन से कट गईं हैं। सबकी मौके पर ही मौत हो गई। यह स्टेशन समस्तीपुर-दरभंगा के बीच पड़ता है। हादसे से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। स्थानीय नागरिकों ने शव ट्रैक पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से बिहार संपर्क क्रांति, गंगा सागर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में डूबने से 5 बच्चों की मौत की खबर है। अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है।
BREAKING: छठ पूजा के दौरान हादसों में 6 महिलाओं व 5 बच्चों की मौत
आज छठ पूजा का आखिरी दिन है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा पटना समाचार (Patna News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 07-11-2016 at 09:04 IST