बिहार में खराब प्रशासन कहें या जंगलराज, कभी किसी को राह चलते गोली मार दी जाती है तो कभी पत्रकार की हत्या हो जाती है। और सबसे बड़ी बात तो ये कि इन घटनाओं के पीछे सरकार से जुड़े लोग ही होते हैं। यहां जनप्रतिनिधियों की गुडागर्दी का आलम यह है कि सरकारी कर्मचारी भी सरेआम पीटे जाते हैं।
बिहार के कटिहार से हैरान करने वाली एक खबर आई है। एक विधायक ने बैंक में घुसकर ना सिर्फ ब्रांच मैनेजर को धमकी दी, बल्कि थप्पड़ भी मारा। बलरामपुर से सीपीआई के विधायक महबूब आलम की यह दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें वो इलाहाबाद के मैनेजर को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि बैंक मैनेजर राकेश रंजन ने MLA के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
जानकारी के मुताबिक बैंक के ब्रांच मैनेजर की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने विधायक महबूब आलम को कुर्सी बैठने के लिए अपनी नहीं दी। बस इसी बात पर विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। सीसीटीवी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि विधायक अपने बॉडी गार्ड्स और समर्थकों के साथ बैंक में पहुचें और फिर गुस्से में मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया।
घटना कटिहार के ग्वालटोली गांव के पास इलाहाबाद बैंक की है। यहां बैंक मैनेजर की केबिन में अचानक से स्थानीय विधायक महबूब आलम आ जाते हैं। विधायक जी के आवभगत में मैनेजर ने अपनी कुर्सी ना देकर सामने बैठने का आग्रह किया था, जिसपर नाराज विधायक जी ने सरेआम मैनेजर के गाल पर तमाजा जड़ डाला। मैनेजर राकेश रंजन ने शुक्रवार को इस संबंध में एक लिखित शिकायत एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन को सौंप दी है।
Read More: Video: कार ने स्कूटर को मारी टक्कर, 20 मीटर उड़ते हुए गया शख्स
देखें वीडियो-