बिहार के औरंगाबाद जिले में मध्याह्न भोजन योजना के तहत परोसे जाने वाला भोजन करने के बाद एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कम से कम 24 छात्र आज बीमार पड़ गये। नवी नगर के सर्किल अधिकारी :सीओ: राणा अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि घिरसिंदी गांव में एक प्राथमिक विद्यालय में छात्रों ने भोजन करने के तुरंत बाद पेट में दर्द और उल्टी होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बीमार छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे, नवी नगर पुलिस थाना के प्रभारी आशीष साह ने बताया कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भोजन में छिपकली का जहर था या नहीं।’’ सीओ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
