बिहार के मुजफ्फरपुर में दो नाबालिग दलित लड़कों की कथित तौर पर पिटाई करने का मामला सामने आया है। दोनों बच्चों पर बाइक चुराने का शक था। पिटाई गांव की मुखिया के पति और उनके समर्थकों ने की है। घटना जिले के पारु गांव की है। चोरी हुई बाइक उत्तारी पारु पंचायत की मुखिया विभा देवी के पति मुकेश ठाकुर की थी। एक पीड़ित की मां सुनिता पासवान ने आरोप लगाया है कि मुखिया समर्थकों ने उसके बेटे राजीव के चेहरे पर कथित तौर पर पेशाब भी किया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसी बातें सामने नहीं आई हैं।

घटना 20 जुलाई की है, जब राजीव और उसका दोस्त मुन्ना पासवान एक धार्मिक समारोह में शामिल होने पारू गांव गए थे। बाइक चोरी करने के शक पर वहां ठाकुर और उसके समर्थकों ने दोनों लड़कों पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। ठाकुर और अन्य दस लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पारु पुलिस स्टेशन इंचार्ज मोहम्मद शहनवाज ने बताया, ‘हमने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और संदिग्धों से पूछताछ कर है। हमारी जांच में सामने आया है कि लड़कों की पिटाई बाइक चोरी करने के शक में की गई है। जिससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं।’

Read Also:  उना विवाद: तीन और दलितों ने की खुदकुशी की कोशिश, 31 जुलाई तक धारा 144