भागलपुर के सिंघकुंड गांव में सोमवार देर रात जो हुआ उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां दबंगों ने पहले तो डायन बताकर योगनी राम की भाभी राधा देवी और उसकी भतीजी सुलेखा देवी को डंडों से बेतहाशा पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं योगनी राम की पत्नी गीता देवी को घर से खींच सुनसान बहियार में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। उधर, जख्मी राधा देवी और सुलेखा देवी को परिजनों ने जेएनएल भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ितों की हालत काफी नाजूक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने इस मामले में तहकीकात की। खरीक थाना के प्रभारी सुदीन राम ने बताया इस सिलसिले में चंदन मेहता और दूसरे लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर लिखी गई है। चंदन खरीक पंचायत के वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी मेहता का बेटा है। इन्हीं लोगों ने मां बेटी को डायन बताकर बुरी तरह पीटा था। और साथ ही पुलिस में इत्तिला न देने की धमकी दी थी।
बता दें कि पुलिस में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिलते ही गांव में धावा बोल गीता देवी (55) को खींच बहियार की ओर ले गए। पहले गला दबाया फिर गोली मार हत्या कर दी। लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के वास्ते भागलपुर लाया गया है। आरोपी फरार है। डीआइजी विकास वैभव ने नामजदों को फौरन गिरफ्तार करने की हिदायत नवगछिया के एसपी पंकज कुमार को दी है।
ऐसी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। हत्या के पीछे और भी कोई कारण होने का पुलिस पता लगाने में जुटी है। डायन बताकर गांव में इस तरह औरतों की पिटाई और उसके घर के लोगों की जान लेने की यह शर्मनाक घटना की सभी निंदा कर रहे हैं और चिंता भी जता रहे हैं। जिले में इस तरह की घटना से सभी लोग हैरत में हैं। इस घटना को लेकर समाज सेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, ईस्टर्न बिहार चेम्बर के सचिव संजीव शर्मा ने दुःख जताया है और आरोपियों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है।

