बिहार सरकार के युवा चेहरे आजकल ट्वीटर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन ट्वीटर पर उन्हें अक्सर ट्रोल होना पड़ता है। आज (22 मार्च ) बिहार दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मुफ़्त वाई-फाई देने की घोषणा की, लेकिन उनका ये ट्वीट जैसे ही आया लोग तेजस्वी यादव पर तंज कसने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि कही ये वाई-फाई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसा तो नहीं होगा, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि डिप्टी सीएम साहब पहले बिहार के स्कूलों में टीचर तो सही बहाल करिये इसके बाद मुफ्त वाई-फाई देने की सोचिएगा।

बिहार सरकार हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, ‘बिहार दिवस के मौके पर हम बिहार के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों को मुफ़्त वाई-फाई देने की घोषणा करते हैं।’ तुरंत ही उनके इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिये। एक यूजर ने लिखा,’पहले बिजली दे दीजिए, फिर वाई-फाई दीजिएगा’ वहीं सुभाष यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘पहले जो स्कूल है उसमें अच्छा सा शिक्षक दे दीजिए, और स्कूल के निर्माण में घोटाले को बंद करवाइए।’ वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ आपका ये वाई-फाई केजरीवाल वाला तो नहीं है ना।’ वहीं खुशनूर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘धन्यवाद हमारे लोकप्रय मंत्री जी।।यह एक सराहनीय कदम है। इससे हम युवाओ को पठन पाठन में सहायता मिलेगी।’ रवि कुमार नाम के एक ट्वटिर यूजर ने लिखा कि पहले स्कूलों और कॉलेजों में अच्छी शिक्षा दीजिये, फ्री वाई फाई बाद में दीजिएगा।

डिप्टी सीएम के इस ट्वीट पर कई छात्रों ने बिहार के कॉलेजों में चौपट शिक्षा व्यवस्था का भी रोना रोया। छात्रों ने डिप्टी सीएम को टैग कर लिखा कि, पहले राज्य के सभी कॉलेजों का सेशन अप टू डेट किया जाए तभी सरकार के इन फैसलों का कोई मतलब रह जाएगा। वहीं कई बेरोजगार छात्रों ने ट्वीटर से ही सीएम से नौकरी की मांग कर दी।

https://twitter.com/bhaithedon1/status/844436844699947013