बिहार के नालंदा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात शिशु की कथित चोरी के बाद परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों को पत्थरबाजी करते देखा जा सकता है। खास बात यह है कि यह हॉस्पिटल सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में स्थित है।

बताया जाता है कि एक गर्भवती महिला ने शुक्रवार (28 जून 2019) रात हॉस्पिटल में एक बच्चे को जन्म दिया था। जन्म देने के बाद बच्चा चोरी हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे को किसी अन्य महिला ने चुरा लिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि हॉस्पिटल की नर्स ने चोरी कराया बच्चा। महिला ने कहा नर्स निमोलाइजिंग की बात कहकर बच्चे को लेकर गई थी, फिर लौटी नहीं।

जैसे ही परिजनों को बच्चा चोरी होने की भनक लगी उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पत्थरबजी कर वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। भीड़ ने पुलिस के जवानों पर भी पथराव कर उनके वाहनों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

मामले पर टिप्पणी करते हुए नालंदा के एसडीओ वैभव चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि महिला को शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था और शनिवार सुबह 9 बजे बच्चे को जन्म दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया था।’

वहीं पुलिस ने शुरुआती जांच की तो सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी जांच में एक फुटेज हाथ लगी इसमें एक महिला बच्ची को ले जाती दिखाई दी।