Acute Encephalitis Syndrome: इन्सेफ्लाइटिस की वजह से बिहार में अब तक 73 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरपुर जिले में देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही इन मौतों पर जब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से सवाल किए गए तो वह सीधा जवाब नहीं दे सके। एक रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि इन्सेफ्लाइटिस से बच्चों की मौत क्यों नहीं रुक रही तो उन्होंने जवाब देने की बजाय उल्टा रिपोर्टर से कहा कि ‘आप ही बता दीजिए।’
इस दौरान जब रिपोर्टर ने उनसे इस्तीफे को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि वह दिन-रात काम कर रहे हैं। स्थिति विकराल जरूर है लेकिन सरकार फिर भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। हम सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहे हैं ऐसे में इस्तीफा देने का सवाल हीं नहीं। अगर मैं काम नहीं कर रहा होता तो फिर इस्तीफे पर बात हो सकती थी लेकिन मैं हर स्तर पर काम कर रहा हूं। सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। चिकित्सक लगातार इस पर बेहतर काम कर रहे हैं। हम देशभर से डॉक्टरों की मदद ले रहे हैं। हम सब कोशिशें कर रहे हैं कि लोगों की जान बचा सकें, दवाओं से लेकर डॉक्टरों तक सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है।’
उन्होंने आगे कहा ‘सरकार लोगों को लगातार जागरुक कर रही है। अभिभावकों को कहा गया है कि वह बच्चों को धूप में न जाने दें और रात में भूखे पेट न सोने दें। इसके साथ ही लीची खाने के लिए भी मना करें।’
क्या होता है इन्सेफ्लाइटिस: इन्सेफ्लाइटिस दिमाग में होने वाली एक सूजन होती है। वैसे तो इसके कई कारण होते हैं, लेकिन सबसे आम वायरल इंफेक्शन है। ज्यादातर डॉक्टर इंसेफेलाइटिस को वायरल बीमारी मानते हैं। साफ-सफाई, वैक्सिनेशन, साफ पानी पीने और मच्छरों से बचाव कर इससे बचा जा सकता है।

