बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के मुंह से जैसे ही ‘बुतरू’ और ‘एके-47’ निकला वह फॉरेंसिक जांच में फंस गए। छोटे सरकार से चर्चित मोकामा से विधायक अनंत पर बाढ़ के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इसी मामले में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) जांच के लिए उनकी आवाज का सैंपल मांगा गया था।
विधायक ने ऑडियो सैंपल में ‘बुतरू’ और ‘एके-47’ जैसे शब्द बोले। इसके बाद उनके इस सैंपल का स्पीच मशीन से मिलान किया गया। बताया जा रहा है कि स्पीच मशीन ने उनकी आवाज को सुनने के बाद हरा सिग्नल दिया। स्पीच मशीन के हरा सिग्नल देने का मतलब है कि विधायक की आवाज पुलिस के पास मौजूद ऑडिया क्लिप से मिल रही है।एफएसएल सूत्रों के मुताबिक उनकी आवाज का चार बार सैंपल लिया गया और उनसे ‘बुतरू’ और ‘एके-47’ बुलवाया गया।
ट्रांसक्रिप्शन रिपोर्ट की तैयार की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह रिपोर्ट अगले हफ्ते तक आ जाएगी। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने भोला और मुकेश की हत्या के लिए सुपारी दी थी। जिसका जिक्र एक फोन कॉल में था। और उसका ऑडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद एफएसएल टीम ने इसी वायरल हुए ऑडियो से अनंत सिंह की आवाज के सैंपल का मिलान किया।
https://youtu.be/CeeDgNiQuHU
हालांकि वह अपने ऊपर लगे इन आरोपों को नकारते रहे हैं लेकिन वॉयस टेस्ट में आवाज के मिलान करने के बाद वह जांच एजेंसी के रडार पर आ गए हैं और उनकी मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। बता दें कि अनंत निर्दलीय विधायक हैं। पहले वह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में थे। बाहुबली विधायक का इससे पहले भी कई बार विवादों से नाता रहा है और वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।