बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेत्रदान करने का ऐलान किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी दधीचि देहदान समिति को एक संकल्प पत्र के जरिए दी है। बता दें कि इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी को गवाह बनाया है।

Tejnarayanpur Katihar Express में शनिवार को चलती ट्रेन में एक महिला कि डिलिवरी कराई गई। दरअसल चलती ट्रेन में मनिहारी स्टेशन के पास महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद एक ममता कर्मी ने डिलिवरी कराई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इसके बाद दोनों को मनिहारी अनुमंडल के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिहार के गोपालगंज में कस्टम डिपार्टमेंट ने मुखबिर की सूचना पर कंटेनर में रखी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया। कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक में मोटर पार्ट्स के नाम पर इसकी बिल्टी नोएडा से गुवाहाटी के लिए बनाई गई थी, लेकिन इसकी आड़ में शराब की सप्लाई बिहार में करनी थी।

बिहार के भागलपुर स्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में बिना पढ़ाई के डिग्रियां बांटने का मामला सामने आया है। यहां निरीक्षण के दौरान 150 छात्रों के नाम दर्ज थे, लेकिन सिर्फ चार मौजूद थे।

बिहार के सीवान में एक मां ने कथित तौर पर नवजात को कूड़ेदान में फेंक दिया। इसके बाद एक नेवला वहां बच्ची को खाने पहुंच गया लेकिन रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचा लिया।

 

Live Blog

15:10 (IST)11 Aug 2019
बिहार के जहानाबाद में पिता ने की बेटे की हत्या

जहानाबाद में एक पिता के बेटे की हत्या करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में पिता ने गला दबाकर  हत्या की है। यह घटना घोसी थाना के मिराबीघा गांव की है।
मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

13:54 (IST)11 Aug 2019
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे नेत्रदान

पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपना नेत्रदान करने के लिए ऐलान किया। इसेक लिए उन्होंने अपनी पत्नी को गवाह बनाया है। बता दें कि उन्होंने
दधीचि देहदान समिति को संकल्प पत्र देकर इस बात को बताया है।

12:39 (IST)11 Aug 2019
बिहार के राज्यपाल ने दी ईदउलअजहा की मुबारकबाद

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार (12 अगस्त) को मनाए जाने वाले ईदउलअजहा के मौके पर सभी को मुबारकबाद दिया। इस पर उन्होंने समाज के विकास और खुशहाली की भी कामना की है।

11:31 (IST)11 Aug 2019
बिहार में दिखा आपसी प्रेम, सोमवारी की वजह से मुस्लिम समाज अब मंगलवार को देंगे कुर्बानी

बिाहर के मुजफ्फरपुर में आपसी प्रेम देखने को मिला। बता दें कि 12 अगस्त को बकरीद और सावन की आखिरी सोमवार होने से लोग कशमकश में थे। इसके बाद हिन्दु और मुस्लिम दोनों समुदायों ने आपसी सद्भाव और भाईचारा दिखाते हुए सोमवार को कुर्बानी नहीं करने का फैसला किया है। छाता बाजार की मस्जिद ने ऐलान किया है कि बाबा गरीबनाथ की नगरी में बाबा गरीब नवाज परिवार के सदस्य के सभी मुसलमान भाईयों के परिवार सोमवार को यहां कुर्बानी नहीं करेंगे।

10:44 (IST)11 Aug 2019
अररिया: त्यौहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर

अररिया के आदर्श थाना के प्रांगण में बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई है। अररिया एसपी ने कहा कि 12 तारीख को बकरीद का त्यौहार है और साथ ही सावन की अंतिम सोमवारी भी है। इस बैठक में जिला पदाधिकारी और एसपी के साथ नगर परिषद के वार्ड सदस्य और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसको लेकर वार्ड पार्षद अपने मोहल्ले की महिलाओं का विशेष ध्यान रखें और उनकी पूजा को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराएं, यह उनकी जिम्मेदारी बनती है।

10:31 (IST)11 Aug 2019
औरंगाबाद- भूमि विवाद में हुआ दो गुटों में हिंसक झड़प

बिहार के औरंगाबाद में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में हुई गोलीबारी से एक की मौत हो गई है और चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा गांव का है।

09:55 (IST)11 Aug 2019
भागलपुरः बिना पढ़ाई डिग्रियां बांट रहा पुराना संस्कृत कॉलेज

बिहार के भागलपुर स्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में बिना पढ़ाई के डिग्रियां बांटने का मामला सामने आया है। यहां निरीक्षण के दौरान 150 छात्रों के नाम दर्ज थे, लेकिन सिर्फ चार मौजूद थे।

09:55 (IST)11 Aug 2019
सीवानः मां ने नवजात को फेंका, खाने पहुंच गया नेवला

बिहार के सीवान में एक मां ने कथित तौर पर नवजात को कूड़ेदान में फेंक दिया। इसके बाद एक नेवला वहां बच्ची को खाने पहुंच गया लेकिन रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचा लिया।

09:49 (IST)11 Aug 2019
कटिहार एक्सप्रेस में हुई महिला की डिलिवरी

Tejnarayanpur Katihar Express में शनिवार को चलती ट्रेन में एक महिला कि डिलिवरी कराई गई। दरअसल चलती ट्रेन में मनिहारी स्टेशन के पास महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद एक ममता कर्मी ने डिलिवरी कराई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इसके बाद दोनों को मनिहारी अनुमंडल के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

09:49 (IST)11 Aug 2019
Gopalganj: शराब की बड़ी खेप जब्त, नोएडा से गुवाहाटी की बनी थी बिल्टी

बिहार के गोपालगंज में कस्टम डिपार्टमेंट ने मुखबिर की सूचना पर कंटेनर में रखी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया। कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक में मोटर पार्ट्स के नाम पर इसकी बिल्टी नोएडा से गुवाहाटी के लिए बनाई गई थी, लेकिन इसकी आड़ में शराब की सप्लाई बिहार में करनी थी।